कोविड - 19
                    कोविड - 19 विश्व में फैल रहा है। पहले चीन के वुहान में शुरू हुआ।2019 दिसंबर में कोरोना की पुष्टि की। इसलिए इसे कोविड - 19 (कोरोना वायरस डिसीस - 19) नाम आया। अचानक ही शीघ्र से कोविड -19 दुनिया में फैल गया । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 19 को महामारी घोषित कर दिया है। डब्ल्यू एच ओ के मुताबिक  तेज़  बुखार , जुकाम, साँस लेने में तकलीफ़ आदि इसके लक्षण हैं। भारत में भी यह फैल रहा है। भारत में पहले शुरू हुआ केरल के त्रिशूर में ।  लेकिन केरल में कोविड -19 अब नियंत्रित है। परंतु चेतावनी जारी रखें। सामाजिक दूरी बनाए रखें , बाहर से घर आने पर हाथों को साबून से धोएँ , बाहर जाते वक्त मुखावरण लगाएँ, खांसते और छींकते वक्त  नाक और मुँह रूमाल से ढँककर रखें आदि निर्देशों का पालन करें। इटली, स्पेन, फ्राँस जैसे यूरोपीय देशों तथा अमेरिका की हालत दयनीय है। सधैर्य चेतावनी व निर्देशों का पालन करके कोविड -19 को पराजित करें।
ആർദ്ര എ ആർ
7 ഗവ.ബി .വി .യു .പി .എസ് .കീഴാറ്റിങ്ങൽ
ആറ്റിങ്ങൽ ഉപജില്ല
തിരുവനന്തപുരം
അക്ഷരവൃക്ഷം പദ്ധതി, 2020
ലേഖനം


 സാങ്കേതിക പരിശോധന - abhaykallar തീയ്യതി: 06/ 05/ 2020 >> രചനാവിഭാഗം - ലേഖനം