(മാറ്റം) ←പഴയ രൂപം | ഇപ്പോഴുള്ള രൂപം (മാറ്റം) | പുതിയ രൂപം→ (മാറ്റം)
पडोसी की पहचान
पहले मुझे केवल मेरे परिवारवालों को जानता था | पडोस मे कौन रहता है और वहां कौन कौन है यह मुझे नहीं जानता था | हर दिन सबेरे स्कूल जाता और शाम को वापस आता | बाकी समय में ओर मेरी बहन घर में समय बिताते थे या खेलते थे | जब कोरोना महामारी के कारण केरल लोकडउन में पड गया तब मेरे पडोसी वालों को परिचय पाने का अवसर मिला |क्या आप लोग जानना चाहता है कैसे संभव हुवा ? लोकडउन के कुछ दिन के बाद पडोसीवाले अपने फाटक पर आकर हम को बुलाया और कटहल दिया |अगले दिन मेरी माताजी ने उनको पपीता दिया | इसी प्रकार की आदान प्रदान से लोकडउन के समय मेरे पडोसी का परिचय पाने का अवसर मुझे मिला|