कभी सोचा न था कि
तुम ऐसा करोगे।
अब यकीन न हो रहा है कि
तू ने ऐसा किया।
यही बार-बार सोचती हूँ कि
ये क्यों हुआ है।
चाहत के सफर में
ढूँढ रही हूँ तुम्हें,
कहाँ है विश़्वस?
खडी हूँ ऎक बूँद विश़्वास के
तलाश में
तकदीर की चाहत और
मेरी विश़्वास के बीच का जंग
बस अब खत्म होनेवाली है।
ലിന്റാ
10 ഹൈസ്കൂൾ ഫോർ ഗേൾസ് കരുനാഗപ്പള്ളി ഉപജില്ല കൊല്ലം അക്ഷരവൃക്ഷം പദ്ധതി, 2020 കവിത
സാങ്കേതിക പരിശോധന - Nixon C. K. തീയ്യതി: 09/ 05/ 2020 >> രചനാവിഭാഗം - കവിത