ജി.എച്ച്.എസ്.വല്ലപ്പുഴ/അക്ഷരവൃക്ഷം/फिर आएँगे

Schoolwiki സംരംഭത്തിൽ നിന്ന്
फिर आएँगे


आएँगें फिर आएँगे
नया आलोक फिर आएँगे
आएँगे फिर आएँगे
खुशी सदा सब लोगों को
आएँगें फिर आएँगे
स्वस्थ सुखी दिन आएँगें ।

जाएँगे फिर जाएँगे
बाहर हम फिर जाएँगे
जोड़ेंगे हाथ जोड़ेंगे
फिर से हम सब खेलेंगे ।

जाएँगे फिर जाएँगे
साथ साथ हम जाएँगे
जाएँगे हम जाएँगे
मंदिर मसज़िद गिरजाघर
खुशी खुशी से जाकर हम
शांति से फिर जियेंगे ।

बाज़ार टाकीस बढ़िया माल
उद्यान दफ्तर मैदान में
फिर ज़रूर हम जाएँगे
सीधा-साधा जियेंगे ।

विद्यालय फिर खोलेंगे
विद्यादाता आएँगे
विद्यार्थी हम पढेंगे
विद्याज्योति फैलेंगे ।

जीतेंगे हम जीतेंगे
शैतान पर हम जीतेंगे
कोविड को हम मारेंगे
बीमारी सब जाएँगे ।

पढलेंगे हम कोविड से
सेवा भाव दया आदि
सब की सेवा करके हम
नव जीवन एक रचेंगे ।


              

ഗീതാ കുമാരി
HST Hindi എച്.എസ്.എസ് വല്ലപ്പുഴ
ഷൊർണ്ണൂർ ഉപജില്ല
പാലക്കാട്
അക്ഷരവൃക്ഷം പദ്ധതി, 2020
കവിത


 സാങ്കേതിക പരിശോധന - Latheefkp തീയ്യതി: 06/ 05/ 2020 >> രചനാവിഭാഗം - കവിത