चीन से पैदा हुआ बीमारी।
सारे दुनिया को बदलनेवाली बीमारी।
साबुन से हरानेवाली बीमारी।
उसका नाम है "कोरोणा"।
हजारों लोगों की हत्या करनेवाली
किसी से कोई दया न करनेवाली।
हम सब मिलकर दूर करेंगे
इस दुनिया से दूर करेंगे।
हमारे हाथ साबुन से धोना
मुंह में न छूना, मास्क पहनना
सोच समझकर घर से निकलना।
कोरोणा से दूर रहना सभी को बचाना ।