ജി യു പി എസ് കാർത്തികപ്പള്ളി/അക്ഷരവൃക്ഷം/ कोरोणा वयरस के नाम एक पत्र

Schoolwiki സംരംഭത്തിൽ നിന്ന്
कोरोणा वयरस के नाम एक पत्र

नमस्ते आपका क्या हाल है ? क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपका जन्म कहाँ और कैसे हुआ? आप कितने देशों में फैल गए? अब तक कितने लोगों को मार दिया? कितने लोगों को बीमार किया? हमारे छोटे केरल में भी आप आ गए ।मैं अपने घर पर ही हूँ ।अपने परिवार के साथ ।मुझे आपसे डर लगता है ।घर से बाहर निकलने और खेलने से मुझे डर लगता है। मुझे अपने दोस्तों के घर जाने से भी डर लगता है ।मैं उनसे मिल भी नहीं पा रहा हूँ । यह क्या हो रहा है? मैं इस दुनिया में कैसे जीऊँ? डाॅक्टर और सरकार कह रहें हैं कि किसी के नजदीक न जाए। और यदि जाना ही है तो एक मीटर की दूरी रखें और मास्क पहने रखें । ऐसे में कैसे मेरी पढ़ाई होगी? मैं कैसे स्कूल जाऊँगा? आप की वजह से मुझे कुछ हो न जाए , यही मेरा डर है। अपने अध्यापकों और दोस्तों से मिलने का मेरा बहुत मन करता है । मेरा आप से अनुरोध है कि आप जल्दी यहाँ से चले जाए ताकि हम फिर से घूमफिर सकें और अपने दोस्तों के साथ खेल सकें ।

                                धन्यवाद
                                      अभिनव एम.
അഭിനവ് എം
6 B ഗവ.യു.പി.എസ്, കാർത്തികപ്പള്ളി
ഹരിപ്പാട് ഉപജില്ല
ആലപ്പുഴ
അക്ഷരവൃക്ഷം പദ്ധതി, 2020
ലേഖനം

 സാങ്കേതിക പരിശോധന - Sachingnair തീയ്യതി: 04/ 05/ 2020 >> രചനാവിഭാഗം - ലേഖനം